गुरु वंदन कार्यक्रम
24 अगस्त 2024 को उद्गीत संस्था और दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी काॅलेज के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, शिवाजी काॅलेज के जीजाबाई सभागार में ‘गुरु वंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘उद्गीत’ वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। साथ ही ‘उद्गीत’ त्रैमासिक पत्रिका के प्रवेशांक के रूप में संस्था के संस्थापक प्रो. रमेश गौतम पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डाॅ. मीरा कांत विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। संस्था की संरक्षक डाॅ. यामिनी गौतम, पत्रिका के संपादक एवं शिवाजी काॅलेज के प्राचार्य प्रो. वीरेन्द्र भारद्वाज के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में फैले प्रो गौतम के विद्यार्थी-शिक्षक बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उदगीत पत्रिका के प्रवेशांक में सभी रचनाकारों ने गौतम सर के प्रति अपने हृदय के सच्चे उद्ग़ार व्यक्त किए हैं | आने वाले समय में यह सृजनधर्मिता और अधिक निखार पर होगी , ऐसा विश्वास है 💐